दिव्यांगों का घर बैठे बनेगा रेल यात्रा पास, पार्सल काउंटर पर स्कैनर से होगा भुगतान
जबलपुर रेल मंडल में नई व्यवस्था से दिव्यांग को घर बैठे या पास में स्थित किसी साइबर कैफे में जाकर रेल यात्रा पास की प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अभी आवेदन प्रक्रिया मेनुअल होती है। सुविधा प्राप्त करने के लिए दिव्यांग यात्री को अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से लेकर मंडल कार्यालय तक चक्कर काटने पड़ते हैं।
Publish Date: Sat, 23 Nov 2024 09:00:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Nov 2024 09:00:00 AM (IST)
मूक-बाधिर को रेल किराए में 50 प्रतिशत तक छूट की पात्रता है, दिव्यांगजन के लिए सीट कोटा भी है : नईदुनिया।HighLights
- आवेदन से लेकर सत्यापन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिले जाएगी लिंक।
- डिजिटल व्यवस्था से यात्रियों को राहत देने की तैयारी।
दीपंकर राय, नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर रेल मंडल में दिव्यांगों के रियायती रेल यात्रा पास जल्द ही घर में बैठे-बैठे बन जाएंगे। उन्हें रेल यात्रा रेल यात्रा कार्ड प्राप्त करने के लिए पास के प्रमुख रेलवे स्टेशन या मंडल कार्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं होगी।
![naidunia_image]()
रेल यात्रा पास को वह ऑनलाइन अपलोड भी कर सकेंगे
दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए उनके रेल यात्रा पास बनाने की व्यवस्था को डिजिटल किया जा रहा है। आवेदन से लेकर सत्यापन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। रेल यात्रा पास को वह ऑनलाइन अपलोड भी कर सकेंगे।
![naidunia_image]()
पार्सल काउंटर को भी डिजिटल भुगतान के नए फीचर से जोड़ा
रेल उपभोक्ता सेवाओं का विस्तार करते हुए पार्सल काउंटर को भी डिजिटल भुगतान के नए फीचर से जोड़ने की तैयारी की गई है। जहां, पर पेमेंट वालेट से भुगतान के लिए क्यूआर (बार) कोड स्कैनर लगाए जाएंगे। पार्सल बुकिंग के लिए आने वाले लोगों को डिजिटल भुगतान का सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध होगा।
![naidunia_image]()
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिलेगी लिंक
- रियायती रेल यात्रा प्रमाण पत्र बनाने के लिए पोर्टल तैयार रहा है।
- इस पोर्टल की लिंक आईआरसीटीसी की वेबसाइट में रहेगी।
- लिंक पर क्लिक करके दिव्यांगजन आवेदन की प्रक्रिया करेंगे।
- आवेदन के साथ पात्रता संबंधी समस्त आवश्यक अभिलेखों देंगे।
- दिव्यांगजनों को सेल्फ अटेस्टेड प्रति को अपलोड करना होगा।
मंडल कार्यालय सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कर रेल पास जारी करेगा
ऑनलाइन आवेदन पर मंडल कार्यालय सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कर रेल पास जारी करेगा, जिसकी प्रति पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। उसे डाउनलोड कर आवेदक रेल यात्रा में उपयोग कर सकेंगे। किराया एवं सीट संबंधी सुविधा का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। पोर्टल पर नए रेल यात्रा पास के साथ ही कार्ड रिनुअल के लिए भी ऑनलाइन आवेदन होंगे।
![naidunia_image]()
रेल यात्री में दिव्यांगों को रियायत ...
- दृष्टिबाधित, मानसिक एवं पूर्ण रुप से दिव्यांग को यात्री किराया में 75 प्रतिशत तक छूट प्राप्त होती है।
- यह रियायत अनारक्षित टिकट के साथ ही स्लीपर एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के लिए पात्र है।
- ट्रेन के प्रथम एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा पर दिव्यांग को 50 प्रतिशत किराया कम लगता है।
- शताब्दी जैसी ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में यात्रा पर किराए में 25 प्रतिशत की छूट मिलती है।
- रेल यात्रा के दौरान दिव्यांग यात्री के साथ यात्रा करने वाले अटेंडर को भी रियायत का लाभ मिलता है।
हर काउंटर पर होगा स्कैनर पेमेंट का विकल्प
जबलपुर मंडल की पार्सल विभाग में क्यूआर कोड आधारित भुगतान व्यवस्था के बाद रेल उपभोक्ता संबंधी समस्त काउंटर पर डिजिटल पेमेंट संभव होगा। रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अभी रेल टिकट काउंटर में क्यूआर कोड से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा है।
पार्सल बुकिंग पर आनलाइन भुगतान के लिए एटीएम कार्ड स्वैप
स्टेशन में फूड स्टाल में भी क्यूआर कोड से डिजिटल भुगतान हो रहा है। पार्सल बुकिंग पर अभी नकद के साथ ही ऑनलाइन भुगतान के लिए एटीएम कार्ड स्वैप करने की व्यवस्था है।
उपभोक्ता को मोबाइल एप से सीधे भुगतान की सुविधा
अब क्यूआर कोड से स्कैन कर भुगतान की सुविधा से उपभोक्ता को मोबाइल एप से सीधे भुगतान की सुविधा मिल जाएगी। अभी जबलपुर जंक्शन, मदनमहल, कटनी, रीवा, सतना, पिपरिया, सागर सहित प्रमुख स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग में डिजिटल भुगतान का नया फीचर जोड़ा जा रहा है।