यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के प्रयास: मंडल रेल कार्यालय में कोविड 19 के चलते गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक के प्रारंभ में समिति सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि संचार क्रांति के तहत हम सभी अपने-अपने स्थल से ही रेलवे में यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं। इस नवगठित समिति की पहली बैठक कोरोना के कारण विलंब से हो रही है जिसके लिए उन्होंने खेद भी व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीआरएम संजय विश्वास ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की हर संभव मदद की। जबलपुर से श्रमिक स्पेशल, कोविड स्पेशल, किसान स्पेशल ट्रेन चलायी गयी इसके साथ ही मंडल से प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है। पैसेंजर ट्रेनों को भी प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है। विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। जबलपुर से गोंदिया लाइन भी तैयार हो गयी है। बोर्ड से अनुमति मिलते ही इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर समिति सदस्य राधे श्याम अग्रवाल, निखिल अरुण देशकर, सुधीर मिश्रा, कमल नयन काबरा, भाई बलराम जिग्याशी, जय सचदेवा, डॉ जितेन्द्र जामदार, डॉ सुनील मिश्रा व बलदीप सिंह मैनी, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमितोज बल्लभ, उप मुख्य अभियंता विजय पांडे, मंडल के शाखा अधिकारी संजय यादव, डॉ. मधुर वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने किया।
डॉ जामदार मंडल से जोनल समिति में पहुंचे: उपभोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक के अंत में जोनल समिति के लिए ई-मतदान कराया गया। इसमें 23 सदस्यों ने वोट डाला जिसमें से 20 वोट डॉ जितेंद्र जामदार के पक्ष में रहे। उन्हें जोनल रेलवे सलाहकार समिति के लिए चयनित किया गया।