जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसमें से कई समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा स्टेशनों से होकर गुजर रही हैं। पश्चिम मध्य रेल के कई स्टेशनों से गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को राहत दी है ।
- गाड़ी संख्या 04713 श्रीगंगानगर से चैन्नई 10 मई को श्रीगंगानगर स्टेशन से 10:00 बजे प्रस्थान कर दुर्गापुरा 21:51 बजे, सवाई माधोपुर स्टेशन से 23:35 बजे अगले दिन कोटा स्टेशन 01.00 बजे, रामगंजमंडी 02:02 बजे, भवानीमंडी 02:28 बजे और भोपाल 09:00 बजे, हबीबगंज 09:23 बजे, इटारसी 10:50 बजे होकर गुजरेगी नागपुर 15:50 बजे और तीसरे दिन चैन्नई 10:00 बजे पहुंचेगी।
कोच: इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 21 कोच हैं।
रूट: यह गाड़ी रास्ते में हनुमानगढ़ , सूरतगढ़, बीकानेर, नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा . सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर, सिहोर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बेतूल, पांढुर्ना, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागज नगर , मंचिरयल, वारंगल, नेल्लौर एवं गुडूर स्टेशनों पर रुकेगी।
2- गाड़ी संख्या 04807 बाड़मेर से चैन्नई दिनाँक 12.05.2021 को बाड़मेर स्टेशन से 11:50 बजे प्रस्थान कर जयपुर 21:30 बजे, सवाई माधोपुर स्टेशन 23:35 बजे, अगले दिन कोटा 01:00 बजे, रामगंजमंडी स्टेशन 02:02 बजे, भवानीमंडी 02:28 बजे और भोपाल 09:00 बजे , हबीबगंज 09:23 बजे, इटारसी 10:50 बजे होकर गुजरेगी. नागपुर 15:50 बजे और तीसरे दिन 10:00 बजे चैन्नई पहुंचेगी ।
कोच: इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी , 11 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 21 कोच हैं।
रूट: यह गाड़ी रास्ते में बलोतरा, सामधारी, लूणी, जोधपुर, मेरता रोड, डेगाना, मकरान, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, सामगढ़, नागदा, उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर, सिहोर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी,बैतूल, पांढुर्णा, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागज नगर, मंचिरयल, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लौर एवं गुडूर स्टेशनों पर रुकेगी।