जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नवरात्र पर रेलवे ने यात्रियों को जबलपुर से मैहर जाने और आने के लिए ट्रेन की सुविधाओं में इजाफा कर दिया है। नवरात्र के पहले दिन यानी बैठकी को जबलपुर से मैहर के बीच स्पेशल मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन जबलपुर से मैहर के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं जबलपुर से मैहर होकर रीवा जाने वाली शटल में भी तीन अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। दरअसल इस बार नवरात्र पर मैहर जाने वालों की संख्या में जमकर इजाफा होगा। कोरोना की तीसरी लहर आने की कम होती संभावना को देखते हुए अनुमान है कि इस बार नवरात्र पर लाखों श्रृद्धालू मैहर मां के दर्शन के लिए आएंगे। इस वजह से रेलवे ने भी अपनी तैयारी कर ली है। मैहर स्टेशन पर पूछताछ काउंटर से लेकर मेडिकल और खान-पान की सुविधा में इजाफा किया है।
आठ जोड़ी ट्रेनों का ठहराव : नवरात्र पर मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जबलपुर मंडल ने आठ जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेन को मैहर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मैहर मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जबलपुर से सतना के बीच मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह मेमू ट्रेन न. 06609/06610 गुरुवार से 20 अक्टूबर की अवधि के बीच जबलपुर से सतना के बीच चलेगी।
ट्रेन का समय और स्टापेज :
- जबलपुर से सुबह 8:10, कटनी 10:20 बजे, मैहर 2:40 बजे, सतना में 13:10 बजे
- सतना से शाम 17:30 बजे, मैहर शाम 18.10 बजे, कटनी 19:25 बजे, जबलपुर रात 22:00 बजे
- मेमू ट्रेन जबलपुर से सतना के बीच 21 स्टेशनों पर रुकेगी, इस ट्रेन में 8 कोच लगाए गए हैं
- जबलपुर से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन 01705/06 गुरुवार से 20 अक्टूबर तक चलेगी।
यह ट्रेन मैहर में रुकेंगी :
- कुर्ला गोरखपुर 01055 /56
- गोदान एक्सप्रेस 01059/60
- मद्रास छपरा गंगा कावेरी 02669/90
- सिकंदराबाद से दानापुर 02791/92
- वलसाड से मुजफ्फरपुर 09051/52
- कुर्ला से गुवाहाटी 05645/46
- ताप्ती गंगा 09045/46
- मुंबई से प्रयागराज 02293/94