Jabalpur News : रेल मंत्री ने बदला माडल, अब धुंआधार नहीं ‘माडल स्ट्रक्चर’ की थीम पर बनेगा जबलपुर स्टेशन
Jabalpur News : 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के कार्यों का वर्चुअल करेंगे शिलान्यास। ...और पढ़ें
By Dheeraj kumar BajpaiEdited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 07:29:52 AM (IST)Updated Date: Fri, 23 Feb 2024 07:29:52 AM (IST)
HighLights
- मुख्य भवन को पांच सितारा होटल की तरह माडल स्ट्रक्चर की थीम पर बनाया जाएगा।
- कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने फाइनल की थी, लेकिन अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बदला।
- जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए लगभग 450 करोड़ खर्च किया जाना है।
Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने जो ड्राइंग फाइनल की है, उसमें मुख्य भवन की डिजाइन काे अब बदल दिया गया है। पहले प्लेटफार्म एक और छह के मुख्य भवन को जबलपुर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धुंआधार भेड़ाघाट की थीम पर बनाया जाना था। इस डिजाइन को पूर्व सांसद एवं वर्तमान कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने फाइनल की थी, लेकिन अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसे बदल दिया है। अब जबलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन को पांच सितारा होटल की तरह माडल स्ट्रक्चर की थीम पर बनाया जाएगा।
जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए लगभग 450 करोड़ खर्च किया जाना है
जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए लगभग 450 करोड़ खर्च किया जाना है। छह माह के अध्ययन के बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्यभवन के बाहरी तस्वीर की तीन डिजाइन फाइनल की थी। इनमें एक माडल स्ट्रक्चर, दूसरा धुंआधार और तीसरी जबलपुर की स्थानीय तस्वीरों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। इस पर रेल मंत्री ने दो को दरकिनार करते हुए माडल स्ट्रक्चर थीम पर तैयार डिजाइन फाइनल कर दी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को जबलपुर रेलवे स्टेशन के विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के कार्यो का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शिलान्यास करने जा रहे हैं।