Jabalpur Railway News : रेल मंत्री ने रीवा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यात्रियों की सुगम होगी यात्रा
By Jitendra Richhariya
Edited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Mon, 01 Aug 2022 07:31:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Aug 2022 07:31:43 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि । जबलपुर रेल मंडल को एक और स्पेशल ट्रेन मिल गई। यह ट्रेन रीवा से कटनी होकर उदयपुर जाएगी। इस ट्रेन को रविवार को 15.30 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल और रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास समेत आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी और मुख्य विभागाध्यक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
इस अवसर पर रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में स्वदेशी तकनीक से बनी वन्दे भारत दुनिया में जापान की सबसे अच्छी बुलेट ट्रेन से बेहतरीन है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों को आने वाले 50 सालों के लिए बेहतर बनाने पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने इस ट्रेन सेवा के शुरू होने पर कहा कि इस ट्रेन से राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच बेहतर रेल संपर्क होगा, जो सुगम और किफायती होगा।
आज रद रहेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
जबलपुर। रीवा से जबलपुर होकर इतवारी जाने वाली ट्रेन सोमवार को रद रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन के लिए रेवराल स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इस वजह से इस मार्ग से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त किया गया है। सोमवार को ट्रेन 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से नहीं चलेगी। वहीं मंगलवार को इतवारी से रीवा जाने वाली ट्रेन 11753 भी रद की गई है।