Railway News: जबलपुर की 7 ट्रेनों में 7 मार्च से जनरल टिकट, 16 ट्रेनों में एक अप्रैल से करने की तैयारी
जबलपुर से रवाना होने वाली 27 ट्रेनों में से 7 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी जाएगी।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 06 Mar 2022 09:19:56 AM (IST)
Updated Date: Sun, 06 Mar 2022 09:19:56 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर की ट्रेनों में लगे जनरल कोच में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है। इस पर पिछले 7 दिनों से मंथन चल रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे से लेकर जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग के अधिकारी ट्रेनों में बुक की जनरल टिकट की समीक्षा कर रहे हैं । समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जबलपुर से रवाना होने वाली 27 ट्रेनों में से 7 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी जाएगी। 16 ट्रेनों में यह सुविधा 1 अप्रैल से शुरू होगी। शेष 4 ट्रेनों में 10 अप्रैल से जनरल टिकट की सुविधा शुरू की जाएगी।
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर द्वारा एक टिकट प्लान बनाया गया है।जिसके तहत सभी गाड़ियों में सामान्य टिकट तीन चरणों में प्रारंभ किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि प्रथम चरण में 7 मार्च से जबलपुर मंडल की 7 इंटरसिटी यात्री गाड़ियों में सामान्य टिकट पर यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
इन ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा: जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाली ट्रेन नंबर 11265, जबलपुर रीवा शटल नंबर 11705, दमोह से भोपाल के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस नंबर 22162, जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 2218 1,जबलपुर से रीवा को चलने वाली इंटरसिटी 22188, विंध्याचल एक्सप्रेस 12722, इटारसी से प्रयागराज छौकी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 11117 यात्री गाड़ी में अब यात्री 7 मार्च से सामान्य श्रेणी की टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करने के पात्र होंगे। इसके लिए सभी स्टेशनों पर सामान्य टिकट वितरण हेतु बुकिंग काउंटर भी प्रारंभ किए जा रहे हैं।
दूसरे चरण में 16 ट्रेनों में 1 अप्रैल से तथा 24 ट्रेनों में 1 मई से सामान्य श्रेणी (जनरल ) टिकट का वितरण किया जाएगा। जिसके द्वारा वे सामान्य श्रेणी के ही कोच में यात्रा कर सकेगे।