Railway News : कटनी-बरगवां के बीच चलेगी मेमू ट्रेन
Railway News : पमरे कटनी-बरगवां के बीच 15 सितंबर से मेमू ट्रेन चला रहा है। इसमें कुल आठ कोच होंगे।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Fri, 10 Sep 2021 07:29:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Sep 2021 07:29:39 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर मंडल के अंतर्गत एक और मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 15 सितंबर से कटनी-बरगवां-कटनी के बीच चलेगी जो पूरी तरह अनारक्षित होगी। मंडल में इससे पूर्व तीन मेमू शुरू हो चुकी हैं। रेलवे बोर्ड ने भी इस ट्रेन के लिए हरी झंडी दे दी है। रेलवे बोर्ड ने कटनी-बरगवां के बीच मेमू ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है। 15 सितंबर से गाड़ी संख्या 06623 सुबह 6 बजे कटनी से बरगवां के लिए रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से एक बजकर 45 पर चलकर कटनी आएगी। इस गाड़ी में दो ड्राइविंग मोटर कोच एवं छह ट्रेलर मोटर कोच सहित कुल आठ कोच होंगे।
जबलपुर का हुआ नुकसान : कोरोना काल में बंद हुईं ट्रेनों को रेलवे प्रशासन एक-एक कर शुरू कर रहा है। पहले एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल गाड़ी बनाकर चलाया गया अब पैसेंजर ट्रेनों को मेमू ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है। अभी तक तीन पैसेंजर ट्रेनों को शुरू किया गया अब चौथी ट्रेन भी शुरू हो रही है, लेकिन इस ट्रेन को कटनी से बरगवां के बीच चलाया जा रहा है जिससे जबलपुर को नुकसान हुआ है। दरअसल कटनी बरगवां के बीच जो मेमू ट्रेन शुरू हो रही है वह जबलपुर-बरगवां के बीच चलनी थी, क्योंकि यह जबलपुर-सिंगरौली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की जगह शुरू हो रही है। गत दिवस जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक ने पत्रकारवार्ता में इस मेमू ट्रेन के जबलपुर से बरगवां के बीच चलने की घोषणा भी की थी।
अभी चल रहीं हैं ये मेमू ट्रेन :
- सतना - मानिकपुर - सतना
- कटनी - बीना - कटनी
- कटनी - इटारसी - कटनी