जबलपुर से पकड़ते थे ट्रेनें: मदनमहल स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से अधिकांश ट्रेनों का ठहराव यहां पर बंद कर दिया गया। अधिकांश ट्रेनों का ठहराव रविवार और सोमवार से शुरू हो गया है। एक मार्च मंगलवार को सभी ट्रेनों के ठहराव पर लगी रोक हटा दी जाएगी। अभी यात्री को ट्रेन पकड़ने के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन ही जाना पड़ता है, जबकि मदनमहल से मुंबई, इंदौर, भोपाल, पुणे समेत साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि यूपी-बिहार, हावड़ा जाने वाले यात्रियों को यहां आसानी से ट्रेन मिल जाती थी। दोनों ओर जाने वाली ट्रेनों को फिर यहां पर रोका जाएगा।
मार्च अंत तक होगा प्लेटफार्म एक तैयार: स्टेशन के प्लेटफार्म एक का काम अभी भी अधूरा है। इस प्लेटफार्म का अधिकांश हिस्सा मुख्य रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग से होकर निकलेगा, इस वजह से यहां के कुछ हिस्से को तोड़ा जाना है। यह काम अभी तक नहीं हुआ है। वहीं मुख्य बिल्डिंग का स्वरूप भी बदला जा रहा है। निर्माण एजेंसी को यह काम मार्च अंत तक खत्म करने कहा है। अप्रैल तक इस प्लेटफार्म को शुरू भी कर दिया जाएगा, जिसके बाद यहां से ट्रेनों को शुरू करने की भी योजना है।
मदनमहल से जबलपुर जाने वाली
- इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस
- पटना जनता एक्सप्रेस
- श्रीधाम एक्सप्रेस
- नैनपुर-जबलपुर एक्सप्रेस
- अधारताल इंटरसिटी
- महानगरी सुपरफास्ट
- अमरकंटक एक्सप्रेस
मदनमहल से इटारसी जाने वाली
- हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस
- इटारसी एक्सप्रेस
- विंध्याचल एक्सप्रेस
- पुणे व्हीकली स्पेशल
- हबीबगंज इंटर सिटी
- कटनी-इटारसी मेमू