जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 05297/05298 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी के मध्य एक-एक ट्रिप पूजा छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पमरे के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर जाएगी।
इस गाड़ी की जानकारी -
1. गाड़ी संख्या 05297 बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 13 नवंबर को बरौनी स्टेशन से 16:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 12:10 बजे, मैहर 12:55 बजे, कटनी 13:50 बजे, जबलपुर 15:30 बजे, नरसिंहपुर 16:40 बजे, पिपरिया 18:28 बजे, इटारसी 19.40 बजे*, तीसरे दिन भुसावल 01:25 बजे और 10:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
2. गाड़ी संख्या 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 15 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे, भुसावल 19:05 बजे तथा अगले दिन इटारसी 00:15 बजे, पिपरिया 01:28 बजे, नरसिंहपुर 03:00 बजे, जबलपुर 04:20 बजे, कटनी 07:00 बजे, मैहर 07:55 बजे, सतना 08:20 बजे और तीसरे दिन 05:00 बजे बरौनी स्टेशन पहुँचेगी।
कोच- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
रूट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,छपरा, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
इस बात का रखे ध्यान:
यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।