Railway News: आज रात 2.25 पर जबलपुर होकर आजमगढ़ जाएगी स्पेशल ट्रेन
होली से पहले ट्रेन के यात्री को राहत देने के लिए रेलवेे ने एक दिन की स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दी है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Mon, 07 Mar 2022 12:47:35 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Mar 2022 12:47:35 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। होली से पहले ट्रेन के यात्री को राहत देने के लिए रेलवेे ने एक दिन की स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दी है। इस कड़ी में जबलपुर से आजमगढ़ जाने के लिए एक दिन की स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। रेलवे की यह ट्रेन सोमवार को नागपुर से शाम 5.50 पर रवाना होगी, जो इटारसी होते हुए जबलपुर आएगी। यह ट्रेन जबलपुर आज रात 2.25 पर आएगी, जो यहां दो मिनट रूकने के बाद कटनी, सतना होते हुए आजमगढ़ जाएगी। रेलवे के मुताबिक ट्रेनों में लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए एक दिन के लिए नागपुर से आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन चलाई है। इससे लगभग नागपुर, इटारसी, जबलपुर से उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्री को राहत मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों में रूकेगी।
ट्रेन का ठहराव: गाड़ी संख्या 01007 नागपुर-आजमगढ़ (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन आज नागपुर स्टेशन से 17.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन इटारसी रात 22:40 बजे पहुंचेगी। इसके बाद रात जबलपुर 2:25 बजे आएगी। यहां पर रूकने के बाद कटनी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन कटनी स्टेशन में सुबह 4:05 बजे पहुंचेगी। इसके बाद सतना 05:25 बजे और 16:00 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
इन रूट ये गुजरेगी स्पेशल ट्रेन: रास्ते में यह गाड़ी आमला, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर एवं शाहगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच की संख्या: इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 21 कोच रहेंगे।यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। इामें जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा नहीं है। इसमें सफर करने वाले यात्री को सामान्य ट्रेन की तुलना में स्पेशल ट्रेन में लगने वाला किराया देना होगा। वहीं सफर के दौरन कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है। ऐसा न करने वाले यात्री पर रेलवे जुर्माना लगाने की कार्रवाई करेगा।