Railway News: एक मार्च से मदन महल स्टेशन में फिर रुकने लगेंगी ट्रेनें
सभी ट्रेनों को 1 मार्च से सुचारू कर मदन महल स्टेशन पर रोकना शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 27 Feb 2022 03:36:10 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Feb 2022 03:36:10 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मदन महल रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को जबलपुर रेल मंडल राहत देने जा रहा है। 1 मार्च से यहां पर ट्रेनों फिर से रोकना शुरू कर दिया जाएगा।
दरअसल मदन महल रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों इन दिनों स्टेशन पर ट्रेन ना रुकने की वजह से परेशानी हो रही है । रेलवे ने निर्णय लिया था कि इस स्टेशन पर ठहरने वाली 8 ट्रेनों को 28 फरवरी तक यहां नहीं रोका जाएगा ।इसकी वजह यहां पर चल रहे निर्माण कार्य हैं।
जानकारी के मुताबिक जबलपुर मंडल की आठ ट्रेनों को 28 फरवरी तक यहां नहीं रोका जा रहा है। यहां पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से कई ट्रेनों के स्टापेज को रेलवे ने रद कर दिया है। पटना से कुर्ला जाने वाली ट्रेन नंबर 13201 जनता एक्सप्रेस, भोपाल जाने वाली 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस का ठहराव 27 फरवरी तक मदन महल पर नहीं रोकने का निर्णय लिया है । सभी ट्रेनों को 1 मार्च से सुचारू कर यहां पर रोकना शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
जबलपुर से यशवंतपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन नंबर 12494 भी 26 फरवरी तक मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकी। जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस नंबर 12192, जबलपुर से नागपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12160, जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस नंबर 22192 तथा बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस न. 18234 एवम गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली काशी एक्सप्रेस नंबर 15018 भी आज तक मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। सोमवार से यह ट्रेन मदन महल रेलवे स्टेशन पर फिर से रुकने लगेंगी।
मदन महल रेलवे स्टेशन में पिछले 2 सालों से लगातार काम चल रहा है, लेकिन ठेकेदार द्वारा काम की सुस्त रफ्तार की वजह से यह काम लेट होता जा रहा है। जिन ट्रेनों को फरवरी से यहां से रवाना किया जाना संभव था, उन्हें अभी तक यहां से रवाना नहीं किया गया। बल्कि अन्य 8 ट्रेनों को भी यहां पर रोकने जाने पर रोक लगा दी।