नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर शुक्रवार को पवन एक्सप्रेस ट्रेन (Train No. 11062) में जबलपुर से पिपरिया जाते समय स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश सागर ने औचक निरीक्षण किया। इस जांच के दौरान पेंट्रीकार में गंदगी के साथ-साथ यात्रियों को परोसे जाने वाले समोसे और कोल्ड ड्रिंक की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई।
खाद्य सामग्री को अनहाइजेनिक तरीके से रखा गया था और पैक्ड ड्रिंक्स की गुणवत्ता भी संदिग्ध थी। मजिस्ट्रेट ने कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल जब्त कर उन्हें प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए हैं।
पेंट्रीकार में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि समोसे खुले में रखे गए थे और साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया था। इससे यात्रियों के स्वास्थ्य पर संकट पैदा हो सकता था। कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भी ऐसी स्थिति में मिलीं, जो सीधे तौर पर गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं। यह खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना गया।
जांच के दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे कई यात्रियों के पास वैध टिकट नहीं था या फिर उनके टिकट में गड़बड़ी पाई गई। ऐसे कुल यात्रियों से 47,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पिपरिया में आयोजित एक कैंप कोर्ट में रेलवे द्वारा दर्ज किए गए 250 लंबित मामलों का निपटारा किया गया। इस प्रक्रिया में 2,16,500 रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई। ये सभी मामले अनियमित टिकट, बिना टिकट यात्रा, फाइन न भरने जैसी समस्याओं से जुड़े थे।