Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। त्यौहार सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की समयावधि को बढ़ाना शुरू कर दिया है। जबलपुर रेल मंडल की गाड़ी संख्या 02198-97 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की अवधि को फिर बढ़ाया है। इसमें गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 नवम्बर 2023 तक और गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 नवम्बर तक चलेगी। इन ट्रेनों को 04-04 ट्रिप बढ़ा दिए हैं।
रेलवे ने जबलपुर-दानापुर एवं कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेनों की समयावधि बढ़ा दी है। गाड़ी संख्या 09817-18 कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 5 और 8 नवंबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 01705-06 जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 और 15 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशन होकर जाएगी।
जबलपुर रेलवे स्टेशन से सोमवार को सोमनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे देरी से रवाना हुई। इस वजह से इस ट्रेन में जाने वाले यात्री परेशान हुए। वे तय समय पर स्टेशन आ गए थे, लेकिन उन्हें यहां आने के बाद पता चला कि ट्रेन पांच घंटे देरी से जाएगी। इस वजह से कई तो घर लौट गए, लेकिन जो दूर रहते थे, वे प्लेटफार्म पर ही ट्रेन जाने का इंतजार करते रहे।
कई यात्री ऐसे भी थे, जिन्हें ट्रेन लेट होने की जानकारी तब मिली, जब वे स्टेशन आने के लिए आधे रास्ते पहुंचे थे। दरअसल इन ट्रेनों जबलपुर से रवाना होने वाली कई ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है। रेलवे का कहना है कि कई ट्रेन के रैक देरी से जबलपुर पहुंच रहे हैं, जिस वजह से इनके मेंटनेंस में समय लगता है। यही हाल जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज का है।