Railway News: स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रेलवे ने वसूले 19 लाख रुपये
गंदगी फैलाने वालों पर कैमरों से रखी जा रही नजर
By Jitendra Richhariya
Edited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Sun, 23 Apr 2023 01:25:30 PM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Apr 2023 01:25:30 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन पर गंदगी करने वाले यात्रियों पर कैमरे से नजर रखी जा रही है। इस दौरान कई यात्री गंदगी करते पाए गए, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलवे उनसे जुर्माना वसूला साथ ही सलाह देकर गंदगी करने से भी रोका गया। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों से पश्चिम मध्य रेलवे ने एक साल में 19 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। दरअसल रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाड़ियों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को भी जागरुक किया जाता है। इसके अंतर्गत वाणिज्य एवं आरपीएफ विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारीयों द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने की सलाह दी जाती है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माने की कार्रवाई की जाती है।
14 हजार 18 व्यक्तियों पर कार्रवाईः
अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 14,018 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 19 लाख 44 हजार 160 रुपये जुर्माना वसूला गया। अकेले मार्च माह में पमरे के तीनों मण्डलों में कुल 1533 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा उनसे 02 लाख 15 हजार 570 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा जुर्माने के साथ साथ ऐसे लोगों को समझाईश भी दी जाती है। साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया जाता है। वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि गंदगी फैलाने वालों पर रेलवे आगे भी लगातार कार्रवाई करता रहेगा।