Jabalpur Crime : रेल कर्मी के साथ स्कूटर सवार बदमाशों ने की लूट, एक गिरफ्तार
Jabalpur Crime : मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने चिराग को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही है।
By Pankaj Tiwari
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Tue, 30 Apr 2024 08:11:22 AM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Apr 2024 10:14:07 AM (IST)
HighLights
- चाकू दिखा डराकर रवि से बैग लूटा और हाईकोर्ट की ओर भाग निकले।
- सिंगरौली बरगवां जाने के लिए टीआरडी कंट्रोल रूम से निकले थे ।
- तीन बदमाशों के खिलाफ सिविल लाइंस में प्रकरण दर्ज किया दर्ज।
Jabalpur Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि,जबलपुर। स्कूटर सवार तीन बदमाशों ने रेलवे का काम करने वाले एक कर्मचारी का रविवार रात बैग लूट लिया। बैग में 50 हजार रुपये का सामान था। मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सोमवार को एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया।
सिंगरौली बरगवां जाने के लिए टीआरडी कंट्रोल रूम से निकले थे
पुलिस ने बताया कि गोरखपुर निवासी रवि तिवारी एक निजी कम्पनी की तरफ से रेलवे के टीआरडी विभाग में काम करता है। रविवार रात वह सिंगरौली बरगवां जाने के लिए टीआरडी कंट्रोल रूम से निकला। वह वहां सेक्सन फेलुअप अटेण्ड करने जा रहा था। उसके पास एक बैग था, जिसमें 50 हजार रुपए कीमत के दो पीएसयू कार्ड, दो एक्टेण्डर, एक कन्वर्टर था।
चाकू दिखा डराकर रवि से बैग लूटा और हाईकोर्ट की ओर भाग निकले
डीआरएम केन्टीन के पास से स्टेशन जा रहा था। तभी स्कूटर सवार महाराणा प्रताप चौक निवासी चिराग राजपूत अपने दो साथियों के साथ उसके पास पहुंचा। तीनों ने चाकू निकाला और डराकर रवि से बैग लूटा और हाईकोर्ट की ओर भाग निकले। मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने चिराग को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही है।