जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। त्यौहार सीजन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ने की बजाय, जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं, रेलवे उन्हें निरस्त कर रहा है। इधर, कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला जा रहा है। रेलवे ने इसकी वजह पटरियों में सुधार कार्य, नई रेल लाइन डालने की वजह बताया है। एक बार फिर कटनी से बीना रेल खंड में तीसरी रेल लाइन का काम किया जाना है, इस वजह से रेलवे ने चार ट्रेनों को रद कर दिया है तो वहीं 11 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। जानकारी के मुताबिक कटनी-बीना रेल खंड में नरियावली स्टेशन पर इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है, जिस वजह से ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इससे कई यात्रियों का सफर रद हो गया है तो अधिकतर यात्रियों को गंतव्य तक जाने में मुश्किल हो रही है।
24 से रद रहेंगी यह ट्रेनें
1- 11271 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर तक रद
2- 11272 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर तक रद
3- 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 23 से 26 सितंबर तक रद
4- 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 24 से 27 सितंबर तक रद
इन ट्रेनों के बदले मार्ग
- 1465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 24 सितंबर को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर
- 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 26 सितंबर को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल
- 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 25 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर
- 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 23 सितंबर को वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी
- 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23, 24 एवं 25 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर- इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर
- 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 सितंबर को वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी
- 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 24 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर
- 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 23 सितंबर को वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी
- 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-रानी कमलापति
- 02185 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर को वाया रानी कमलापति-इटारसी-जबलपुर-कटनी ।