Jabalpur News : रेलवे ने रद की कटनी-भुसावल, मेमू समेत कई ट्रेनें
Jabalpur News : पटरियों में सुधार कार्य की वजह से रद की गईं 12 ट्रेनें
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Fri, 15 Sep 2023 10:55:31 AM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Sep 2023 10:55:31 AM (IST)
हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।HighLights
- रेलवे के मुताबिक पटरियों की मरम्मत की वजह से लिया निर्णय।
- हर दिन यात्री ट्रेनों को रद किया जा रहा है।
- बीना-कटनी मेमू स्पेशल 16 से 23 सितम्बर तक निरस्त रहेगी।
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेलवे जोन में ट्रेनों को रद करने का सिलसिला जारी है। हर दिन यात्री ट्रेनों को रद किया जा रहा है। गुरुवार को पमरे ने फिर जबलपुर और भोपाल मंडल की 12 ट्रेनों को रद कर दिया। इनमें एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल है। ट्रेनों को रद करने का निर्णय एक दिन पहले लिया गया, जिससे हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
रेलवे के मुताबिक पटरियों की मरम्मत की वजह से लिया निर्णय
रेलवे के मुताबिक पटरियों की मरम्मत की वजह से गाड़ी संख्या 11272/71 भोपाल-इटारसी-भोपाल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस को 16 से 23 सितम्बर तक निरस्त कर दिया है तो वहीं गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस को 16 से 18 सितम्बर 2023 तक निरस्त किया है। इसके अलावा ट्रेन 18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस को 18 से 20 सितम्बर, गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी को 16 से 23 सितम्बर, गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल को 17 से 24 सितम्बर तक रद किया है।
मेमू ट्रेन भी रद
रेलवे ने गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल को 16 से 19 सितम्बर, गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी–कटनी मेमू स्पेशल को 17 से 20 सितम्बर तक रद किया है। वहीं गाड़ी संख्या 06619/20 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल को 16 से 23 सितम्बर, गाड़ी संख्या 06603/04 बीना-कटनी मेमू स्पेशल को 16 से 23 सितम्बर तक निरस्त रहेगी।