Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर से नागपुर जाने वालों में अधिकांश मरीज और उनके परिजन होते हैं, जो इलाज के लिए जाते हैं, लेकिन शुक्रवार को उनकी परेशानी उस वक्त बढ़ गई, जब जबलपुर रेल मंडल ने अचानक जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस को रद कर दिया। दोपहर लगभग दो बजे विभाग ने यह निर्णय लिया, जबकि ट्रेन रात नौ बजे थे। इधर जबलपुर रेल मंडल ने इसकी वजह घना कोहरा बताया। जानकारी के मुताबिक उत्तर-भारत में घने कोहरे के कारण ट्रेनें अत्यंत विलम्ब से चल रही है।
शुक्रवार को जबलपुर से प्रस्थान करके अमरावती को जाने वाली गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। रैक के अभाव में शनिवार को अमरावती से प्रस्थान करके जबलपुर पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी निरस्त रहेगी। नागपुर जाने वाले यात्रियों को रीवा-इतवारी ट्रेन की सेवा उपलब्ध रहेगी। इस ट्रेन के निरस्तीकरण की सूचना यात्रियों के दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से रेल प्रशासन द्वारा दी गई है।
जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या 02187-88 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अब मार्च तक चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02187 रीवा - सीएसएमटी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 28 मार्च तक चलेगी तो वहीं गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी - रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 29 मार्च तक जाएगी।
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 02187 रीवा - छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस स्टेशन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर तक चलना थी, अब 28 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है। गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस - रीवा साप्ताहिक एक्स प्रेस स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर तक चलना थी, अब इसे 29 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है