Jabalpur News : रेलवे ने बिना वजह बताए ही रद कर दीं जबलपुर और रीवा से चलने वाली ट्रेनें
Jabalpur News : ट्रेन नंबर 01701 जबलपुर - दुर्ग स्पेशल ट्रेन 20 मई से 17 जून तक रद रहेगी
By Atul Shukla
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 10 May 2024 07:30:01 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 May 2024 07:30:01 AM (IST)
HighLights
- जबलपुर-दुर्ग और रीवा-रानीकमलापति स्पेशल ट्रेन रद।
- प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के 14 फेरे रद।
- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई तक रद की गई है।
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से दुर्ग के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने रद कर दिय है। यह ट्रेन 20 मई से 17 जून के बीच रद रहेगी। इधर रीवा-रानी कमलापति एवं रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन को भी रद किया गया है। रेलवे इन्हें रद करने की वजह नहीं बताई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के 10 फेरे रद किए गए हैं, जिसके बाद ट्रेन नंबर 01701 जबलपुर - दुर्ग स्पेशल ट्रेन 20 मई से 17 जून तक रद रहेगी तो वहीं ट्रेन नंबर 01702 दुर्ग - जबलपुर स्पेशल ट्रेन 21 मई से 18 जून तक रद रहेगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई और ट्रेन नंबर 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई तक रद की गई है।
प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के 14 फेरे रद कर
रेलवे ने रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के 14 फेरे रद कर दिए हैं। ट्रेन नंबर 01667 रानी कमलापति - मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून तक रद रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 01668 मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन - रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून तक रद रहेगी।