Jabalpur News : रेलवे ने बदला रूट, कल से भोपाल-इटारसी 26 जनवरी तक रद
Jabalpur News : जबलपुर से प्रस्थान कर हैदराबाद मंडल में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग काजीपेट जंक्शन-मौला अली-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली - गुंतकल जंक्शन-धर्मावरम स्टेशनों से होकर जाएगी।
By Atul Shukla
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 09:51:14 AM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Jan 2024 09:51:14 AM (IST)
HighLights
- ट्रेन रद होने का सिलसिला अभी तक जारी है।
- जबलपुर-यशवंतपुर ट्रेन का रेलवे ने बदला रूट।
- दक्षिण मध्य रेल के हैदराबाद मंडल में ट्रैफिक ब्लाक।
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने दक्षिण मध्य रेल के हैदराबाद मंडल में सीताफलमंडी-काचीगुडा रेलखण्ड पर ट्रैफिक ब्लाक किया गया है। इस वजह से पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ होने ट्रेन 12194 जबलपुर से यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को जबलपुर से प्रस्थान कर हैदराबाद मंडल में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग काजीपेट जंक्शन - मौला अली - सिकंदराबाद - सुलेहल्ली - गुंतकल जंक्शन - धर्मावरम स्टेशनों से होकर जाएगी।
कल से भोपाल-इटारसी 26 जनवरी तक रद
रेलवे में इन दिनों ट्रेन रद होने का सिलसिला अभी तक जारी है। शनिवार से फिर ट्रेनों को रद किया जा रहा है। रेलवे नेे कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी लाइन चालू करने जरुआ खेड़ा स्टेशन पर प्री नान- नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस वजह से गाड़ी संख्या 11272-71 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस को शनिवार से 26 जनवरी तक के लिए रद कर दिया है। इधर गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 18 से 26 जनवरी तक के लिए रद किया है। गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल को 27 दिसंबर तक .01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।