जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना काल के बाद रेलवे ने ट्रेनों को पूरी स्पीड और क्षमता के साथ दौड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान कई नियमों में बदलाव भी किए। खास तौर पर ट्रेन में सफर के दौरान कंफर्म टिकट से यात्रा करना और पहले से मिल रही रियायत पर पाबंदी लगाई। इन बदलावों ने रेलवे का खजाना भर दिया है । हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे की ट्रेनों से होने वाली आय के आंकड़े जारी हुए, जिसमें जबलपुर रेल मंडल की जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस भी शामिल है। इस ट्रेन से रेलवे को 21 करोड़ रुपए कमा कर दिए।
अप्रेल से नवंबर तक पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली गाड़ियों की राजस्व की प्राप्ति एवं यात्रा किये हुए यात्रियों में निरंतर वृद्धि हो रही है। पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली टॉप 5 यात्री गाड़ियों में जबलपुर से निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस से पिछले आठ महीनों में रुपये 21.32 करोड़ की कमाई हुई।
पांच गाड़ियों से पमरे ने की सबसे ज्यादा कमाई
1) गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस से प्राप्त राजस्व रुपये 21.32 करोड़ है।
2) गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस से प्राप्त राजस्व रुपये 20.52 करोड़ है।
3) गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस से प्राप्त राजस्व रुपये 19.93 करोड़ है।
4) गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस से प्राप्त राजस्व रुपये 19.59 करोड़ है।
5) गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस से प्राप्त राजस्व रुपये 18.67 करोड़ है।
पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली गाड़ियों में यात्रा किये यात्रियों की टॉप पांच यात्री गाड़ियों में सबसे ज्यादा कोटा-निज़ामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस से पिछले आठ महीनों में 7.46 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया गया है। पमरे से प्रारंभ होने वाली टॉप पांच यात्री गाड़ियों में यात्रा किये गए यात्रियों का विवरण ।
1) गाड़ी संख्या 12059 कोटा-निज़ामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस में 7.46 लाख यात्रियों ने सफर किया ।
2) गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस में 6.32 लाख यात्रियों ने सफर किया।
3) गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निज़ामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस में 5.41 लाख यात्रियों ने सफर किया ।
4) गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में 5.37 लाख यात्रियों ने सफर किया।
5) गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-निज़ामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस में 5.15 लाख यात्रियों ने सफर किया।