Jabalpur News : रेलवे ने दी राहत, इन स्पेशल ट्रेनों से कर सकेंगे 30 मार्च तक यात्रा, देखें लिस्ट
Jabalpur News : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि ट्रेनें जनवरी माह तक ही चलने वाली थी, लेकिन अब यह मार्च तक चलेगी।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 07:55:45 AM (IST)
Updated Date: Wed, 10 Jan 2024 07:55:45 AM (IST)
HighLights
- फेरों को भी विस्तारित कर दिया है ।
- लोग सुगमता पूर्वक अपनी यात्रा कर सकते हैं।
- सोमवार को चलकर एक अप्रैल तक के लिए विस्तारित।
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली दो फेस्टीवल स्पेशल यात्री गाड़ियों के फेरें बढ़ा दिए हैं। अब जबलपुर से बांद्रा तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन और जबलपुर से दक्षिण भारत के लिए कोयंबटूर तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन को मार्च तक चलाने का निर्णय लिया है।
अब यह मार्च तक चलेगी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से इटारसी, उज्जैन, रतलाम, बडौदा, सूरत मार्ग से बांद्रा जाने वाली ट्रेन नंबर 02134 को 29 मार्च तक तथा वापसी की ट्रेन नंबर 02133 को रेल प्रशासन ने 30 मार्च तक विस्तारित कर दिया है। यह ट्रेन जनवरी माह तक ही चलने वाली थी, लेकिन अब यह मार्च तक चलेगी।
फेरों को भी विस्तारित कर दिया है
जबलपुर से इटारसी, भुसावल, पनवेल, चिपलुन, रत्नागिरी, थिविम,मडगांव, कन्नूर, तिरूर, तथा पालघाट स्टेशन होकर कोयंबटूर जाने वाली यात्री गाड़ी नंबर 02198 के फेरों को भी विस्तारित कर दिया है । यह ट्रेन रेलवे अब 29 मार्च तक चलाया जाएगा।
लोग सुगमता पूर्वक अपनी यात्रा कर सकते हैं
वापसी में भी यह ट्रेन कोयंबटूर से प्रत्येक सोमवार को चलकर एक अप्रैल तक के लिए विस्तारित की गई है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दोनों फेस्टिवल स्पेशल यात्री गाड़ियों के फेरों में वृद्धि की गई है, जिससे लोग सुगमता पूर्वक अपनी यात्रा कर सकते हैं।