Diwali 2023 : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे ने यात्रियों को दीपावली पर अपने घर जाने और उसके बाद घर से लौटने की समस्या का समाधान करते हुए कई रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इस कड़ी में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उधन-मुजफ्फर-उधना के बीच तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर,कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर जाएगी।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 09013 उधना-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 11, 18 व 25 नवंबर को उधना स्टेशन से रात 10.10 बजे रवाना होगी। अगले दिन इटारसी 8.20बजे, जबलपुर 12.50 बजे, कटनी 2.35 बजे, सतना 4.20 बजे और तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09014 मुजफ्फर-उधना स्पेशल ट्रेन 13, 20 व 27 नवंबर को मुजफ्फर स्टेशन से सुबह 8 बजे रवाना होकर सतना 10.20 बजे, कटनी 11.35 बजे पहुंचकर दूसरे दिन जबलपुर 1.30 बजे, इटारसी 5.30 बजे और इसके बाद उधना स्टेशन पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के बीच स्पेशल गाड़ियां चलाई हैं। इसमें गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलपति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 14 एवं 21 नवंबर को रानी कमलापति स्टेशन से 2.25 बजे प्रस्थान कर 3.25 बजे नर्मदापुर, 3.55 बजे इटारसी पहुंचेगी । इसके बाद यहां रवाना होकर पिपरिया, गाडरवारा होते हुए 6.43 बजे नरसिंहपुर और 7.35 बजे जबलपुर स्टेशन आएगी। यहां से ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी हाेते हुए दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 15 व 22 नवंबर को दानापुर से चलकर प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, सिहोरा रोड होते हुए 12 बजे जबलपुर पहुचेगी। यहा से रवाना होकर नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुर होते हुए रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।