जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सागर मार्ग पर मालखेड़ी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से रेलवे ने लगभग 24 यात्री गाड़ियों को रद कर दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया की मालखेड़ी से गुना रेलखंड पर रेल द्वारा 11 से 18 नवंबर तक की अवधि के बीच में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण हेतु नान इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इस वजह से जबलपुर मंडल से चलने वाली इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस तथा बीना से कटनी चलने वाली मेमू ट्रेन 11 नवंबर से 18 नवंबर तक निरस्त रहेगी।
जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नंबर 12121 को 11 से 16 नवंबर के बीच जबलपुर से कटनी, सतना, झांसी से होकर चलाया जाएगा। जबलपुर से कटनी, सागर होकर राजकोट जाने वाली ट्रेन नंबर 11466 राजकोट एक्सप्रेस को भी 11 से 18 नवम्बर तक कटनी, बीना मार्ग के स्थान पर जबलपुर से इटारसी, भोपाल होकर चलेगी। जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस नंबर 12181 भी 16 और 17 नवम्बर को बीना स्टेशन पर भी रुकते हुए चलेगी।
रेलवे के मुताबिक भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस भी 10 से 18 नवंबर तक रद किया गया है। भोपाल से सिंगरौली के बीच कटनी होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22165 को 12 से 16 नवंबर तक और रीवा से रानी कमलापति के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02186 को 12 नवंबर को रद कर दिया है। रेलवे ने बिलासपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 को 9 से 17 नवंबर तक निरस्त किया गया है। इस रेल मार्ग से गुजरने वाली भागलपुर अजमेर, मडगांव कोयना, उदयपुर शालीमार, रीवा उदयपुर, दुर्ग अजमेर, संतरागाछी दुर्ग, निजामुद्दीन दुर्ग, जम्मू तवी दुर्ग ट्रेन को भी रेलवे द्वारा निरस्त किया है।