जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गत दिवस समाजशास्त्र विषय के लिए चयन प्रक्रिया हुई। प्रशासन पहले ऐसे विभागों में शिक्षकों की भर्ती करना चाह रहा है जहां एक भी शिक्षक नहीं हैं। इसके बाद जिन विभागों में एक-दो शिक्षक ही है वहां पर भर्ती की जाएगी। बैकलॉग शिक्षकीय पद के रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पदों के लिए साक्षात्कार के लिए देर शाम प्रक्रिया चली।
अभ्यार्थियों को सुबह नौ बजे कुलपति कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। दस्तावेजों की जांच के बाद क्रमशः उन्हें इंटरव्यू के लिए भेजा गया। समाज शास्त्र में रिक्त एससी के एक एवं एसटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए विश्वविद्यालय में साक्षात्कार हुए। साक्षात्कार के लिए एससी वर्ग के 23 पात्र पाए गए अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इसी तरह एसटी वर्ग के लिए 10 अभ्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। प्रथम चरण में 12 नवंबर को प्राचीन भारतीय इतिहास विषय में सहायक प्राध्यापक के रिक्त एक पद के लिए इंटरव्यू हुआ था जिसमें नौ अभ्याथी को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था कुलपति प्रो कपिलदेव मिश्र ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया नियमों के तहत की जा रही है।
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close