नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर(Jabalpur News)। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिणाम जल्दी घोषित करने की हड़बड़ी में अधूरी परीक्षा के परिणाम जारी कर रहा है। बीबीए प्रथम वर्ष का परिणाम विश्वविद्यालय ने 27 अप्रैल को जारी किया। प्रशासन ने बिना पूरे पेपर कराए चंद घंटे में परिणाम जारी करने का दावा करते हुए वाहवाही लूटी।
28 अप्रैल को परीक्षा का रिवाइज टाइम टेबल विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर जारी हो गया। परीक्षा को लेकर ये घोर लापरवाही विद्यार्थियों के भविष्य पर भारी न पड़ जाए। क्या है मामला- विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 27 अप्रैल को बीबीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई थी।
विश्वविद्यालय प्रशासन को परिणाम घोषित कर वाहवाही लूटने की इतनी जल्दी थी कि वे बीबीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का ओपेन इलेक्टिव विषय के अंतर्गत डाटा एनालिसिस एवं विजुलाइजेशन थ्रू स्प्रेडशीट पेपर की परीक्षा कराना ही भूल गया।
अब सोमवार को उपकुलसचिव परीक्षा के हस्ताक्षर वाला आदेश जारी कर यह परीक्षा तीन मई को प्रातः 7 से 10 बजे तक कराने का निर्णय लिया गया है। वेबसाइट पर भी इस आदेश की कॉपी अपलोड की गई है।
यहीं नहीं बीबीए होटल मैनेजमेंट की परीक्षाएं भी दिनांक 25 अप्रैल को संपन्न हो चुकी थीं। विश्वविद्यालय इसमें भी वोकेशनल विषय के अंतर्गत न्यूट्रीशन एवं डायबिटिक विषय की परीक्षा आयोजित करना भूल गया।
इसमें अब पुनः दिनांक तीन मई को प्रातः 7 से 10 बजे तक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। दूसरी ओर बीबीए द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी दिनांक 26 अप्रैल को पूर्ण हो चुकी थी फिर विश्वविद्यालय को याद आया कि ओपेन इलेक्टिव विषय के अंतर्गत रूरल बैंकिंग ऑफ इंडिया और वोकेशनल विषय के अंतर्गत डेस्कटाप पब्लिशिंग पेपर की परीक्षा ही नहीं ली। अब इनकी परीक्षाएं दिनांक तीन मई एवं पांच मई को आयोजित करने की घोषणा विश्वविद्यालय ने की है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि मिश्रा ने कहा कि परीक्षा के सभी पेपर हुए हैं, कोई भी नहीं छूटा है। आदेश किसने निकाला मुझे जानकारी नहीं है। वहीं कुलसचिव आरके बघेल ने पहले तो मामले की जानकारी होने से इंकार किया बाद में कहा कि गलती से यह आदेश अपलोड हुआ है, ऐसी कोई परीक्षा नहीं हो रही है।