Diwali 2023 : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। दीपावली के बाद ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने जबलपुर से होकर रानीकमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन चलाई है। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 एवं 21 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान कर, 15.27 बजे नर्मदापुरम से प्रस्थान कर, 16.10 बजे इटारसी से, 17.22 बजे पिपरिया से, 18.14 बजे गाडरवारा से, 18.45 बजे नरसिंहपुर से, 19.35 बजे जबलपुर पहुंचकर, 19.45 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी । तत्पश्चात 20.25 बजे सिहोरा रोड से प्रस्थान कर, 21.05 बजे कटनी से प्रस्थान कर, 21.50 बजे मैहर से, 22.40 बजे सतना से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 एवं 22 नवम्बर को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह 21.00 बजे सतना पहुंचकर, 21.05 बजे सतना से प्रस्थान कर, 21.47 बजे मैहर से, 22.45 बजे कटनी से, 23.27 बजे सिहोरा रोड से, अगले दिन मध्यरात्रि में 00.10 बजे जबलपुर पहुंचकर, रात 12.20 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी । इसके बाद रात 1.12 बजे नरसिंहपुर से प्रस्थान कर, रात 1.42 बजे गाडरवारा से, रात 2.20 बजे पिपरिया से, सुबह 4.55 बजे इटारसी से, सुबह 5.27 बजे नर्मदापुरम से प्रस्थान कर, सुबह 7.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 3 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे। यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।