Jabalpur News : ट्रेनों में लंबी वेडिंग से राहत, बना सकते हैं घूमने की योजना
Jabalpur News : जबलपुर - सीएसएमटी गरीब रथ में एक अतिरिक्त थ्री-टायर वातानुकूलित कोच लगाया जा रहा है।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Thu, 14 Dec 2023 11:18:29 AM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Dec 2023 11:18:29 AM (IST)
HighLights
- गरीब रथ में लगी लंबी वेडिंग।
- रेलवे ने लगाया अतिरिक्त कोच।
- जबलपुर होकर जाएगी कन्याकुमारी।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। ट्रेनों में लंबी वेडिंग से राहत देने के लिए इन दिनों अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ ट्रेन में लंबी वेटिंग लगी है। हालात यह है कि 400 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट होने के बाद रेलवे ने बड़ी राहत देते हुए इसमें अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
थ्री-टायर वातानुकूलित कोच लगाया जा रहा है
जबलपुर - सीएसएमटी गरीब रथ में एक अतिरिक्त थ्री-टायर वातानुकूलित कोच लगाया जा रहा है। ट्रेन 12187/12188 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस–जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में थ्री-टायर वातानुकूलित कोच लगाया जाएगा। गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में जबलपुर स्टेशन से 13 एवं 16 दिसम्बर को तथा गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में 14 और 17 दिसंबर को लगाया जाएगा।
जबलपुर होकर जाएगी कन्याकुमारी
बनारस स्पेशल- रेलवे द्वारा जबलपुर के यात्रियों को कन्याकुमारी और बनारस के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 16367 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन कन्या कुमारी से गुरूवार के दिन 8.55 बजे चलेगी, जो 4 बजे गुडूर, 1.44 बजे सिरपुर, 4.05 बल्लाशाह पहुंचेगी, यहां से रवाना होने के बाद 7.35 बजे गोंदिया पहुंचेगी। रात 1 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यहां से दस मिनट बाद रवाना होकर मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी होते हुए 11.35 बजे बनारस पहुंचेगी।