जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशन ट्रेन का संचालन आगे बढ़ा दिया है। यात्री को लेकर हर शुक्रवार यह ट्रेन गनतव्य के लिए रवाना होगी। इस विस्तारित अवधि के लिए रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या आनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से गुरुवार से आरक्षण की सुविधा शुरू कर दी गई है।गाड़ी संख्या 02198 प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से कोयंबटूर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 29 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02197 प्रत्येक सोमवार को कोयंबटूर से जबलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 01 अगस्त तक के लिए 8-8 फेरे विस्तारित की गई है । रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का कृपया पूरी तरह पालन करें। रेल प्रशासन ने बताया कि रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या आनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण करा सकते हैं। जबलपुर से कोयम्बटूर की लगभग 2500 किमी की दूरी ये ट्रेन तय करती है। बीच के 31 स्टेशनों पर रुकती है।
निर्माण कार्य का महाप्रबंधक ने लिया जायजा
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों में चल रहे निर्माण कार्यो का महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। दो दिवसीय निरीक्षण कार्य के दौरान उन्होंने सतना-रीवा रेलखंड से आगे बढ़ते हुए रीवा स्टेशन से आगे बने पुल आरओबी के कार्य का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने नई रेल लाइन परियोजना के रीवा से बघवर (32 किमी) रेलखंड पर स्थित मेजर रेल पुलों एवं आरओबी टनल तथा सिग्नल प्रणाली के साथ समपार फाटकों के चल रहे कार्यो का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद महाप्रबंधक ने सतना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के वाटर नलों एवं कुलर्स को भी परखा।