Rewa Itwari Express Cancelled : आज रद रहेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
मंगलवार को इतवारी से रीवा जाने वाली ट्रेन 11753 भी रद की गई है।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Mon, 01 Aug 2022 09:03:10 AM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Aug 2022 09:03:10 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रीवा से जबलपुर होकर इतवारी जाने वाली ट्रेन सोमवार को रद रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन के लिए रेवराल स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इस वजह से इस मार्ग से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त किया गया है। सोमवार को ट्रेन 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से नहीं चलेगी। वहीं मंगलवार को इतवारी से रीवा जाने वाली ट्रेन 11753 भी रद की गई है।
70 लोगों ने दिया रक्तदान
जबलपुर। रोटरी क्लब जबलपुर वेस्ट और चौधरी परिवार कंतौरा द्वारा आईएमए हॉल रानीताल चौक जबलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर जबलपुर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अजय विश्नोई ,विधायक विनय सक्सेना के साथ सक्षम मध्य प्रदेश के सचिव पीयूष जैन मौजूद रहे।
इस दौरान प्राणदा प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक डा.अंकित सेठ ने रक्तदान किया और रक्तदान करने वालों को इसका महत्व बताया। वहीं लोकायुक्त एसपी संजय साहू सहित कई समाजसेवी संस्थाओं ने सहयोग किया। शिविर में 70 से ज्यादा लोगों ने रक्त दान किया। इस अवसर पर डा. दीपक साहू, सक्षम जबलपुर के अध्यक्ष पवन जैन, सचिव अरविंद गुप्ता, संतोष जैन, देवेंद्र सोनी, डॉ विवेक जैन, दीपक सिंघई, आदि मौजूद रहे।