Jabalpur News : रीवा-इतवारी एक्सप्रेस अब कामटी स्टेशन पर रुकेगी
Jabalpur News : पमरे के जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों को भी लाभ मिलेगा।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 22 Dec 2023 10:50:49 AM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Dec 2023 10:50:49 AM (IST)
HighLights
- 21 दिसंबर से कामटी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
- कई ट्रेनों को चुनाव बाद फिर स्टापेज देना शुरू कर दिया है।
- कामटी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे ने कई ट्रेनों को चुनाव बाद फिर स्टापेज देना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में रेलवे द्वारा रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का कामटी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। इससे पमरे के जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों को भी लाभ मिलेगा। गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस 21 दिसंबर से कामटी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन में बिना टिकट पकड़े यात्री, वसूला जुर्माना
जबलपुर रेल मंडल से गुजरने वाली त्योहारी ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या लाखों तक पहुंच गई। इनमें जिन्हें आरक्षित टिकट मिली उन्होंने यात्रा की, लेकिन जिसे नहीं मिली, उन्होंने भी अपना ट्रेन का सफर पूरा किया। ऐसे यात्रियों पर कार्रवाई करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर, भोपाल और कोटा रेल मंडल में जांच अभियान चलाया गया। टिकट जांच दल ने बड़ी संख्या में अनाधिकृत तौर पर ट्रेन में सफर करते हुए यात्रियों को पकड़ा और जुर्माना वसूला। पश्चिम मध्य रेल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा नवम्बर माह में बिना टिकट ट्रेन में सफर करते हुए एक लाख 95 हजार यात्रियों पर कार्रवाई की। इनसे लगभग 13 करोड़ 38 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।