Jabalpur Railway News : जबलपुर होकर जाने वाली रीवा-राजकोट एक्सप्रेस तीन जुलाई को रद
रेलवे ने चित्रकूट और अंबिकापुर इंटरसिटी को रद करने के बाद अब राजकोट स्पेशल ट्रेन को भी रद कर दिया है।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Tue, 28 Jun 2022 12:37:09 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Jun 2022 12:37:09 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रीवा से चलकर जबलपुर होते हुए राजकोट जाने और वहां से आने वाली साप्ताहित ट्रेन 22937 ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। रेलवे ने चित्रकूट और अंबिकापुर इंटरसिटी को रद करने के बाद अब राजकोट स्पेशल ट्रेन को भी रद कर दिया है। यह ट्रेन तीन जुलाई को रद रहेगी। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि गुजरात के सुरेन्द्र नगर एवं राजकोट स्टेशन के मध्य रेल लाईन के दोहरी करण का कार्य चल रहा है। इसके चलते रेल ने कई गाडियों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि राजकोट–रीवा ट्रेन भी 3 जुलाई को राजकोट से रीवा के लिए नहीं चलेगी। इस वजह से रीवा से जबलपुर होकर राजकोट जाने वाली ट्रेन 22938 भी 4 जुलाई को राजकोट के लिए नहीं चलेगी। यह ट्रेन रीवा से जबलपुर, इटारसी, भुसवाल, जलगाँव, मार्ग से सूरत, अहमदाबाद होकर 1598 किलो मीटर का सफर करके राजकोट तक चलती है। इस दिन सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षण रद कर उन्हें रिफंड देने की प्रक्रिया रेलवे ने शुरू कर दी है।
रेलवे में चलेगा हर घर झंडा अभियान
आजादी के अमृत महोत्सव पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अभियान शुरू कहा है। इस संबंध में रेलवे ने पत्र जारी कर 11 से 17 अगस्त तक लोगों से अपने घरों पर ध्वज फहराकर उसकी डिजिटल फोटोग्राफ को जबलपुर रेल मंडल की मेल आइडी पर भेजने कहा है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड से जारी एक पत्र में आजादी के अमृत महोत्सव को प्रोत्साहित करने के लिए हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने के लिए लिखा गया है।