जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा देते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाई है इन ट्रेनों की अवधि दिसंबर माह में खत्म हो रही है रेलवे के स्पेशल ट्रेनों में यात्री संख्या और उनकी जरूरत पर लगातार समीक्षा कर रहा है। इस समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया है कि रीवा से जबलपुर मंडल होते हुए कमलापति स्टेशन जाने वाली रीवा कमलापति स्पेशल ट्रेन को अब 25 मार्च 2023 तक चलाया जाए।
रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में आगामी 25 मार्च 2023 तक अपने निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व इस गाड़ी को दिनांक 24.12.2022 तक चलाने का निर्णय लिया गया था। अब इसे आगामी 25 मार्च तक विस्तारित किया गया है।
जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की भी समीक्षा शुरू हो गई है। रेलवे ने इन ट्रेनों में पिछले 3 माह के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की संख्या और आरक्षण पर अध्ययन करना शुरू कर दिया है। रेलवे के मुताबिक जल्द ही इन ट्रेनों की भी समय अवधि को बढ़ाया जा सकता है । खासतौर पर जबलपुर से मुंबई और पुणे समय अन्य रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनों की समय अवधि बढ़ाने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है । रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी । गौरतलब है कि जबलपुर से लगभग देश के 26 राज्यों के लिए ट्रेन चलती है। इनमें से लगभग 8 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाती हैं।