जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राहत देने के लिए अब तक कोई बड़े कदम नहीं उठाए हैं। उल्टे ट्रेनों को रद कर उन्हें परेशानी में डाल दिया है। यहां तक की कई ट्रेनों के रूट भी बदले जा रहे हैं। इन दिनों रेलवे ने पटरी और पुल की मरम्मत का काम तेज कर दिया है। इस वजह से दो से चार घंटे का ब्लाक लेकर काम किया जा रहा है। कल यानि शनिवार को जबलपुर-कटनी रेल खंड में आने वाले हिरण नदी के ब्रिज की मरम्मत का काम होगा। जबलपुर रेल मंडल का इंजीनियरिंग विभाग पुल के पुर्जे बदलेगा। इस वजह से ट्रेनों को रद और उनके रूट बदले गए हैं।
रद रहेगा जबलपुर-रीवा शटल
सिहोरा रेलवे स्टेशन से लगे हिरण नदी पर बना पुल 100 साल से ज्यादा पुराना हो गया है। इस वजह से इंजीयरिंग विभाग ब्लाक लेकर इनके पुर्जे बदल रहा है। अभी तक 80 फीसदी पुर्जो का बदलकर नया कर दिया गया है। अब शेष 20 फीसदी काम रह गया है, जो शनिवार को ट्रेनों की आवाजाही रोककर किया जाएगा। इस दौरान जबलपुर से रीवा जाने वाली शटल को रद कर दिया गया है। वहीं यह रीवा से जबलपुर आने वाली शटल भी रद रहेगी।
कटनी-जबलपुर से होकर नहीं जाएंगी ट्रेनें
दो से चार घंटे तक कटनी-जबलपुर रेल खंड में ट्रेनों के आवाजाही बंद रहेगा। इस वजह से कटनी से जबलपुर की ओर आने वाली ट्रेन 12150 पुणे एक्सप्रेस और ट्रेन 11062 पवन एक्सप्रेस को कटनी से जबलपुर नहीं लाया जाएगा। बल्कि इस ट्रेन को कटनी से दमोह, सागर, बीना, भोपाल मार्ग से इटारसी से आगे निकाला जाएगा। वहीं मुंबई से आने वाली जनता एक्सप्रेस नंबर 13202 इटारसी से जबलपुर लाने की बजाए भोपाल से बीना, सागर, कटनी होकर पटना की ओर जाएगी। उधना बनारस एक्सप्रेस तथा कुर्ला रांची एक्सप्रेस को भी इसी मार्ग से चलाया जाएगा। इटारसी से कटनी के लिए चलने वाली पैसेंजर गाड़ी को जबलपुर में ही समाप्त कर दिया जाएगा। यह पैसेंजर गाड़ी जबलपुर से ही इटारसी की ओर वापस हो जाएगी। रीवा से जबलपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी को भी रीवा से सतना, मैहर होकर कटनी में लाकर समाप्त करके कटनी से ही वापस रीवा की ओर चलाया जाएगा।