जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर द्वारा पारिवारिक माहौल में बरगी में नए सदस्यों का क्लब में प्रवेश और उनके स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही वर्ष 2021- 2022 की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। कोरोना काल में आई नई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उसकी तैयारियों पर चर्चा की गई। बरगी डैम स्थित क्रूज़ में यह सारे आयोजन किए गए।
सभी सदस्यों ने अपने दायित्वों को समझने के साथ ही प्रकृति का आनंद भी लिया। नए सदस्यों के स्वागत समारोह में क्लब के अध्यक्ष मनु शरत् तिवारी ने सदस्यों को क्लब के दायित्वों के विषय में बताते हुए रोटरी के सूत्र वाक्य सेवा से बदले जीवन की जानकारी दी। साथ ही कहा कि पूरे साल इसी सूत्र वाक्य को आधार मानकर कार्य करना है। वैसे भी कोरोना काल में सेवा ही सबसे बड़ा कार्य है जिसके माध्यम से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सकती है।नए सत्र के लिए पूरे वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि रोटरी हमेशा से ही नए क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण कार्य करने में अग्रणी रहा है। आगे भी इसी के अनुसार कार्य करना है और रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर की सेवा कार्यों में हम सभी को एक अलग पहचाना बनाना है।
इस अवसर पर डॉक्टर जतिन धीरावाणी, नितिन पालीवाल, लक्की तिवारी, डॉ. कहकशा तकी रजा, डॉ. मेहमूदा रजा, डॉ. ऋचा धीरावाणी, डॉ. नेहा तिवारी, रोजी सिंह, गीता शरत् तिवारी, ज्योति जैन, रचना त्रिवेदी, ऋचा त्रिवेदी, पूजा कार्तिक,शिल्पा जैन, मिताली बैनर्जी, मधु स्थापक, हनिंदर मैनी, शिखा हांडा, पिंकी भाटिया, ज्योति चड्डा, रुचि पालीवाल, मनीषा श्रीवास्तव, सरला धर, सुषमा बजाज, सुखवर्षा सहगल, उपस्थित रहे।