
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर चलाने और अनाधिकृत तौर पर खाना बेचने वालों के खिलाफ इन दिनों रेलवे लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में रेलवे ने मुख्य रेलवे स्टेशन के पास बने एक निजी बेस किचिन में छापा मारा। आरपीएफ ने यहां पर काम करने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं बेस किचिन चलाने वाले रिंकू से आरपीएफ ने स्टेशन पर खाना बेचने से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं। वहीं इस कार्रवाई के बाद रेलवे स्टेशन और इसके आस-पास अवैध तरीके से खाना बनाने वालों में हड़कंप मच गया है। सूत्र बताते हैं कि रेल अंडर ब्रिज नंबर दो के पास भी कई माह से अवैध तरीके से बेस किचन चलाया जा रहा है। इसकी खबर आरपीएफ और कमर्शियल विभाग को मिली है, जिसके बाद रेलवे इससे जुड़े सबूत खंगालने में जुट गई है।
आनलाइन खाना सप्लाई का लाइसेंस
आरपीएफ की जांच में अभी तक कई ऐसी जानकारी मिली है, जिसमें स्टेशन के आस-पास किचन बनाकर स्टेशन पर खाना सप्लाई का काम किया जा रहा है। दो दिन पूर्व जिस बेस किचन पर छापा मारा गया, वहां पर अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले, जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि वहां स्टेशन पर खाना सप्लाई का काम किया जा रहा था। हालांकि कमर्शियल और आरपीएफ विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि जांच का दायरा बढ़ाया गया है। आईआरसीटीसी द्वारा संचालक को लाइसेंस मिला है, तो उसकी भी जांच की जा रही है। संचालक रिंकू के मुताबिक उसे ट्रेन में आनलाइन खाना सप्लाई करने का लाइसेंस मिला है।
खाने की जांच करने पहुंचे अधिकारी
बेस किचिन में शुक्रवार को फूड इंस्पेक्टर जांच करने पहुंचे । यहां पर बन रहे खाने की जांच करने के दौरान सैम्पल भी लिए गए। हालांकि गुरूवार को हुई कार्रवाई के बाद से यहां पर खाना बनाने का काम बंद कर दिया गया है, लेकिन मौके से मिले खाद्य सामग्री की जांच करने इसके भी सैम्पल लिए गए। सूत्रों के मुताबिक रेलवे और जिला प्रशासन के खाद्य विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। वहीं स्टेशन के आस-पास चल रहे दूसरे बेस किचिन से जुड़ी जानकारी भी तैयार कर ली गई है।
