Jabalpur Crime : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत सोमवार को स्कूटर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने एक ड्राइवर पर बीच सड़क चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया। घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माढ़ोताल पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर लार्डगंज और गढ़ा में भी चाकूबाजी की वारदातें हुई।
माढ़ोताल पुलिस के अनुसार चंडालभाटा निवासी नंदकिशोर चौधरी (45) पेशे से ड्राइवर है। साथी विजय पटेल के साथ बाइक में बैठकर माढ़ोताल के चुंगीनाका पहुंचा। जहां वीरेन्द्र ने नंदकिशोर को बाइक से उतार दिया। नंदकिशोर सड़क पर खड़े होकर आटो का इंतजार कर रहा था, तभी मोपेड सवार दो नकाबपोश उसके पास पहुंचे। वह कुछ समझ पाता, इसके पूर्व आरोपितों ने सरेराह उसके पैर और कांधे पर चाकू से वार कर दिया। सरेराह हुई वारदात से वहां दहशत फैल गई नंदकिशोर सड़क पर गिर गया। आरोपित वहां से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नंदकिशोर को मेडिकल अस्पताल ले गई। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने आरोपतों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।
अस्पताल में भर्ती नदंकिशोर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ विक्की चौधरी भी काम करता है। विक्की से उसकी अनबन है। वारदात के कुछ देर पूर्व विक्की फोन पर किसी से बात कर रहा था और कहा रहा था कि तुम मारो, मैं देख लूंगा। उसने जब विक्की से पूछा, तो विक्की ने कहा कि वह अपने भाई से बात कर रहा है। संदेह के आधार पर पुलिस विक्की से पूछताछ कर रही है।
लार्डगंज थानांतर्गत केसरवानी स्कूल के सामने रहने वाला विवेक सोनकर पान दुकान संचालक है। सोमवार रात वह आगा चौक से अपने घर जा रहा था। तभी उसे मैसु समुद्रे और उसके बेटे आयुष व अक्षय ने रोका और उसका हाथ पकड़कर जबरन पड़ाव की ओर ले गया। मैसु ने विवेक पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया। विवेक ने इंकार किया, तो मैसु और उसके बेटों ने उससे मारपीट कर चाकू से वार कर दिया। आरोपितों ने रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से खत्म करने की भी धमकी दी।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि बदनपुर निवासी नितिन पटेल सोमवार रात साथी भगवानदास यादव और सुमित यादव के साथ कूलर फैक्ट्री के पास आग ताप रहा था, तभी वहां नीतेश बर्मन पहुंचा। नीतेश ने नितिन ने शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। नितिन ने इंकार किया, तो नीतेश ने उस पर चाकू से वार कर दिया।