जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। चीनी व रूपाली के सट्टे के नेटवर्क का पुलिस ने काफी हद तक पता लगा लिया है। दो दिन की रिमांड के बाद चीनी और उसके बेटे को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रूपाली की तलाश में जुट गई है। रिमांड में राज खुला है कि दो साल पहले तक चीनी नागपुर से सट्टा की लाइन लेता था। परंतु इस अवधि में उसने स्वयं का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया। जिसके बाद नागपुर से सट्टे की लाइन न लेकर स्वयं मोबाइल पर सट्टा खिलवाने लगा।
हार जीत की रकम के आदान प्रदान में व्यापक स्तर पर हवाला का उपयोग किया जाता था। सट्टेबाजी के साथ कुछ और संदिग्ध गतिविधियों का पता चला है। इधर, बबलू रूपाली की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। शहर की होटलों में उसके होने का पता चलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रूपाली की गिरफ्तारी के बाद सट्टा कारोबार के कुछ और राज खोले जा सकेंगे।
15 जुआरियों से 26 हजार रुपये जब्त: बरगी व कुंडम पुलिस ने फड़ों पर दबिश देकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जुआ फड़ में दांव पर लगाए गए 26 हजार 870 रुपये जब्त किए गए। बेलबाग पुलिस ने सीएमएस चर्च के समीप दबिश देकर विकास बनाफर निवासी सीएमएस कंपाउंड, मोहम्मद इरशाद निवासी मोहरिया, धर्मेंद्र साहनी एवं रोहित वर्मा निवासी अधारताल, भारत भूषण एवं अजय श्रीवास्तव निवासी घमापुर, ललित पिल्ले निवासी गोरखपुर, मोहम्मद नदीम हनुमानताल, धर्मेंद्र सोनकर बेलबाग, मनोज रजक रांझी, विश्वजीत सिंह निवासी बेलबाग को पकड़ लिया। उनके कब्जे से 11 हजार 320 रुपये जब्त किए गए। इधर, कुंडम पुलिस ने बघराजी जोगी ताला में खेत की मेढ़ पर खंभे की रोशनी में जुआ खेल रहे बेडी़लाल पटेल पिपरिया बघराजी, सतेंद्र खटीक नई बस्ती बघराजी, राजू बर्मन प्रेम नगर बघराजी को गिरफ्तार कर लिया। फड़ में दांव पर लगे 15 हजार 500 रुपये जब्त किए गए।