Jabalpur News : अफ्रीका के जंगलों में होगी 'वाइल्ड लाईफ' फोटोग्राफी पर द्वितीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला
Jabalpur News : कार्यशाला में होगा छायाकारों के लेखों तथा छायाचित्रों का समावेश, अफ्रीका पूरे विश्व में माना जाता है वाइल्ड लाईफ का समुद्र
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Tue, 11 Apr 2023 02:33:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Apr 2023 02:33:22 PM (IST)

Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। सेन्ट्रल इंडिया फोटोग्राफिक काउंसिल (सीआइपीसी) जबलपुर 13-21जून 2023 तक 'वाइल्ड लाईफ' फोटोग्राफी पर द्वितीय अंतर राष्ट्रीय कार्यशाला अफ्रीका के जंगलों में आयोजित कर रहा है। अफ्रीका पूरे विश्व में 'वाइल्ड लाईफ का समुद्र' माना जाता है।
सीआइपीसी जबलपुर के सचिव डा.बसंत मिश्रा ने बताया कि 'वाइल्ड लाईफ' फोटोग्राफी पर अफ्रीका के जंगलों में सीआइपीसी की यह द्वितीय कार्यशाला है। इसको अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त छायाकार संचालित करेंगे। सीआइपीसी के सदस्य इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। कार्यशाला में पूरे भारत के अलावा कनेडा व अमेरिका से सदस्य भाग लेने आ रहे हैं। 10 दिनों की कार्यशाला में विशेषज्ञ फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं के साथ मुख्य रूप से वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफी पर केन्द्रित व्याख्यान, फिल्म शो, स्लाईड शो तथा जंगल की फील्ड फोटोग्राफी होगा। फील्ड फोटोग्राफी के लिए सदस्य नेरावी, मसाईमारा, सुमरु, लेकनूकरु, माउंट किनिया, फ्रेसवाटर लेक आदि राष्ट्रीय उद्यान जाएंगे। आमंत्रित विशेषज्ञों के खींचे वाइल्ड लाईफ छायाचित्रों की प्रदर्शनी कार्यशाला के दौरान लगाई जाएगी। इस अवसर पर सीआइपीसी सोवेनियर भी प्रकाशित करेगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध छायाकारों के लेखों तथा छायाचित्रों का समावेश होगा जो देश भर में फैले सदस्यों के लिए संग्रहणीय होगा।