Jabalpur Crime : सड़क स्वीकृत नहीं होने की बात सुनते ही सचिव को धमकी
Jabalpur Crime : मझौली पुलिस ने गुरुवार को शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और धमकाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 09:51:57 AM (IST)
Updated Date: Fri, 26 Jan 2024 09:51:57 AM (IST)
HighLights
- आरोपित ने बैठक से दस्तावेज उठाने का प्रयास किया।
- अनिल सेन के यहां की सड़क न बनने का कारण पूछा।
- आक्रोशित हो गया और माया से अभद्रता पर उतारू हो गया।
Jabalpur Crime : जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत सचिव को धमकी देने और रजिस्टर ले जाने का प्रयास करने वाले आरोपित के खिलाफ मझौली पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और धमकाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
अनिल सेन के यहां की सड़क न बनने का कारण पूछा
पुलिस ने बताया कि मंझौली नन्हवारा मोहल्ला निवासी माया तिवारी ग्राम पंचायत पटोरी में सचिव के पद पर कार्यरत है। वह अपने कार्यालय में रोजगार सहायक सुनील मिश्रा, मेट मनोज शुक्ला और सरपंच बृजेश कुमार साहू के साथ ग्राम सभा की बैठक ले रही थीं, तभी वहां ग्राम पटोरी निवासी अनिल सेन पहुंचे और उसके यहां की सड़क न बनने का कारण पूछा।
आरोपित ने बैठक से दस्तावेज उठाने का प्रयास किया
माया ने कहा कि रोड स्वीकृत नहीं हुई है, यह सुनते ही वह आक्रोशित हो गया और माया से अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोपित ने बैठक से दस्तावेज उठाने का प्रयास किया और ग्राम सचिव को जान से मारने की धमकी दी।