Summer Special Train: जबलपुर, नईदुनिय प्रतिनिधि। रेलवे ने जबलपुर के उन यात्रियों को बड़ी राहत दी है, जो जून के माह में सिकंदराबाद और दानापुर, ट्रेन से जाने की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की समय अवधि को 24 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। अभी यह ट्रेन मई माह तक के लिए चल रही थी। गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 जून तक तथा गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।
यह है समय सारिणीः
-गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद- दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को भोर में 05.10 बजे इटारसी, 06.20 बजे पिपरिया, 09.00 बजे जबलपुर, 10.30 बजे कटनी, 12.25 बजे सतना होते हुए, 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
-गाड़ी संख्या 07420 दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से 14.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को मध्यरात्रि 12.15 बजे सतना, 02.20 बजे कटनी, 04.00 बजे जबलपुर, 06.08 बजे पिपरिया, 07.50 बजे इटारसी जंक्शन होते हुए, 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।
इतने रहेंगे कोचः
गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित कुल-24 डिब्बे रहेंगे।
यहां रुकेगी ट्रेनः
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में काजीपेट, पेड्डापल्ली, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।