Summer Spacial Train: जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेन में इन दिनों भारी भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है। इस दौरान जबलपुर से होकर दानापुर और सिकंदराबाद के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 16 मई को सुबह 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर से दानापुर और सिकंदराबाद जाने वाली सैकड़ों यात्रियों को आरक्षण टिकट मिलना आसान हो गया है।
ट्रेन 07419-20 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य 3-3 ट्रिप एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर जाएगी। ट्रेन 07419 सिकंदराबाद- दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 13, 20 और 27 मई को सिकंदराबाद स्टेशन से दोपहर 15:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 05.10 बजे, पिपरिया 06:20 बजे, जबलपुर 09:00 बजे, कटनी 10:30 बजे, सतना 12:25 बजे और रविवार को 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 15, 22 और 29 मई 2023 (सोमवार) को दानापुर स्टेशन से 14:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 00:15 बजे, कटनी 02:20 बजे, जबलपुर 04:00 बजे, पिपरिया 06:08 बजे, इटारसी 07:50 बजे और मंगलवार को 23:50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेेगी। ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में काजीपेट, पेड्डापल्ली, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।