Jabalpur News : यात्रियों की असुविधा देखकर रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेन की समयावधि
Jabalpur News :जबलपुर से होकर जाने वाली रीवा-मुंबई साप्ताहिक स्पेशल अब 29 जून तक चलेगी
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Sun, 12 Feb 2023 12:29:35 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Feb 2023 12:29:35 PM (IST)
Jabalpur News :जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने जबलपुर मंडल के स्टेशनों से मुंबई जाने और आने वाले यात्रियों को राहत दी है। रीवा से जबलपुर होकर मुंबई के छात्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल तक जाने वाली ट्रेन क्रमांक 02187-02188 रीवा सीएसएमटी स्पेशल वीकली ट्रेन को जून तक चलाने का निर्णय लिया है। इसकी समयावधि बढ़ने से जबलपुर और रीवा समेत सतना, मैहर, कटनी, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी के यात्री को राहत मिली है। रेलवे ने ट्रेन की समयावधि बढ़ाते हुए इस ट्रेन में आरक्षण देना शुरू कर दिया है।
रेलवे के मुताबिक रीवा से हर गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली गाड़ी 02187 अब 29 जून तक चलेगी। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हर शुक्रवार को रीवा जाने वाली ट्रेन 02188 ट्रेन 30 जून तक चलती रहेगी। ट्रेन 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल को 30 मार्च और ट्रेन 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च 2023 तक ही चलाया जाना था।