जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेलवे स्टेशन की टीटीई लॉबी में सीटीआइ और टीटीई के बीच उपजा विवाद अब सुलझा लिया गया है । विवाद की जांच के बाद रिपोर्ट में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो इस मामले को तूल देने के लिए भरसक प्रयास में थे । हालांकि इस मामले को शांत करने के लिए कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने हर तथ्यों को खंगाला, जिसमें विवाद की वजह से लेकर इसे जुड़े हर पहलुओं को परखकर जांच अधिकारी डीसीएम देवेश सोनी से अपनी रिपोर्ट सीनियर डीसीएम विश्वरंजन को सौंप दी है।
मजदूर संघ खुश: कमर्शियल विभाग की जांच करने के तरीके और रिपोर्ट आने के बाद लिए गए निर्णय से मजदूर संघ खुश है। उन्होंने कहना है कि कमर्शियल विभाग के डीसीएम और सीनियर डीसीएम के साथ-साथ जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और मजदूर संघ की मांग को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया, जिससे स्टेशन टीटीई लॉबी का माहौल सुधरा है।
अवकाश और व्यवहार को लेकर थी नाराजगी: मजदूर संघ के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने बताया कि मजदूर संघ का विरोध व्यक्ति को लेकर नहीं बल्कि व्यवस्था को लेकर था। सीटीआइ मनोज शर्मा द्वारा कर्मचारियों से किए जा रहे गलत व्यवहार और अवकाश न देने से बिगड़ी व्यवस्था से कर्मचारी नाराज थे। इसे शांत करने के लिए ही मजदूर संघ ने मांग की थी। हालांकि विभाग ने जब सीटीआइ डिटेल की जिम्मेदारी राजेन्द्र आरोरा को सौंपी और स्टेशन इंचार्ज की जिम्मेदारी मनोज शर्मा को देने से टीटीई स्टॉफ खुश है। यदि इस मामले को कमर्शियल विभाग गंभीरता से नहीं लेता तो न सिर्फ टीटीई लांबी की व्यवस्था बिगड़ती बल्कि आपसी विवाद भी होते।