Weather Update : मौसम में बदलाव के संकेत, छा सकते हैं हल्के बादल
Weather Update : अभी दो से तीन दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा वहीं 19 जनवरी के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 17 Jan 2024 08:31:23 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Jan 2024 08:31:23 AM (IST)
HighLights
- धूप के बीच गुलाबी ठंडक का होगा अनुभव।
- रात में सिहराती रहेगी सर्द हवा, रहें सावधान।
- ठंड का असर एक बार फिर बढ़ने लगा है।
Weather Update : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। हवा का रुख भी उत्तर से उत्तर पश्चिमी हो गया। आने वाले 24 घंटों के दौरान जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है।
धूप के बीच गुलाबी ठंडक का होगा अनुभव
हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी रहा जिससे वातावरण में गुलाबी ठंड का अहसास होता रहेगा। धूप के बीच हल्की ठंड अनुभव करेंगे वहीं रात होते ही अचानक ठंड का असर बढ़ जाएगा। ठंड से बचने लोग गर्म कपड़ों के साथ ही आग का सहारा लेते दिखेंगे।
ठंड का असर एक बार फिर बढ़ने लगा है
दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर जहां 24.6 डिग्री पर पहुंच गया वहीं न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट के साथ 10 डिग्री के नीचे आ गया। न्यूतन तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी दो से तीन दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा वहीं 19 जनवरी के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।