Train Cancel: 18 से 28 जून तक रद रहेंगी सिंगरौली रूट की ट्रेनें, जानें कौन सी हैं ये गाड़ियां
Train Cancel: सिंगरौली-जबलपुर रूट पर इंटरलाकिंग के कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद किया गया है।
By Rahul Raikwar
Edited By: Rahul Raikwar
Publish Date: Fri, 16 Jun 2023 09:43:29 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Jun 2023 09:43:29 PM (IST)

Train Cancel: जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर, भोपाल और निजामुद्दीन से सिंगरौली के बीच चलने वाली तीन यात्री ट्रेनों को रेलवे ने रद कर दिया है। इसकी वजह से सिंगरौली रेल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल जबलपुर से सिंगरौली रेल खंड में रेलवे ट्रैक पर इंटरलाकिंग कार्य हो रहा है। इस वजह से यात्री गाड़ियों को 18 से 28 जून की अवधि के बीच में निरस्त किया गया है। रेलवे ने इसके लिए खेद भी जताया है। बताया जा रहा है कि ऐसा आने वाले समय में सुगम यात्रा के लिए किया गया है।
ये ट्रेन रहेंगी प्रभावित
जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि सिंगरौली रेलखंड के महरोई व विजय सोता रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक की डबलिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते रेल प्रशासन ने जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651, ट्रेन 11652 को 18 से 28 जून की अवधि के मध्य निरस्त किया है। भोपाल से चलने वाली भोपाल सिंगरौली ट्रेन नंबर 22165-66 को 21 से 27 जून की अवधि के बीच निरस्त किया है वहीं सिंगरौली से चलने वाली ट्रेन नंबर 12167 को 25 जून को सिंगरौली से चलकर कटनी मार्ग से निजामुद्दीन नहीं ले जाया जाएगा।
जबलपुर-बांद्रा टर्मिनन स्पेशल अब 30 सितंबर तक चलेगी
जबलपुर से बांद्रा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02134/02133 की समयावधि को रेलवे ने बढ़ा दिया है। यह ट्रेन अब 30 सितंबर तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 29 सितंबर 2023 तक हर शुक्रवार को अपने पहले से तय समय पर चलेगी। इधर ट्रेन नंबर 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 30 सितंबर तक हर शनिवार को चलाया जाएगा।