नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कई कमरे और केबिन मिले है। युव-युवतियों के तीन जोड़े को आपत्तिजक स्थिति में पकड़ा गया है। संचालक सहित लोगों को पकड़कर पुलिस थाने लेकर गई है। जहां, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कार्यवाही के बाद देह व्यापार में लिप्त युवतियों के नगर में आकर स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार से जुड़ने की आशंका है।
पुलिस ने छापा मारा तो स्पा सेंटर के अंदर के छोटे-छोटे कुछ कमरे बंद मिले। तीन कमरे के दरवाजे पुलिस ने काफी देर तक खटखटाया। उसके बाद नहीं खुले तो चेतावनी दी गई। तब अंदर बंद युवक-युवती ने दरवाजे खोले। अलग-अलग कमरे में में गोराबाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी से बाहर निकले। इनके कमरे में एक-एक युवती भी थी।
Spa Center Gwalior: ग्वालियर में स्पा सेंटर के अंदर मिले 12 केबिन, मसाज के नाम पर हो रहा था गंदा काम
स्पा सेंटर धड़ल्ले से चल रहे थे, बाहर से आईं थीं लड़कियां...फिर कांड हुआ तो पुलिस को पता चला
विजय नगर थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व कृषि उपज मंडी के पास एक चौकसे यात्री निवास पर छापा मारा गया था। मौके से युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। ये कार्यवाही यात्री निवास में देह व्यापार होने की सूचना पर की गई थी। पुलिस ने होटल संचालक विजय चौकसे को गिरफ्तार किया था।