जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कुर्मी सेवा संस्थान व कुर्मी क्षत्रीय समाज ग्रामीण के सहयोग से युवाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। अध्यक्षता महेश पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि सहायक प्रध्यापक मेडिकल कालेज डा. सुनीता पटेल, सेवानिवृत्त आयुक्त केंद्रीय विद्यालय जीपी चौहान, हितकारिणी स्कूल की प्राचार्य माधुरी शुक्ला, गृह विज्ञान महाविद्यालय से डा.नंदलाल पटेल मौजूद रहे। मुख्य वक्ता महेश पटेल ने कहा कि हमारे विद्यार्थी अच्छा अध्ययन कर समाज और परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षा का अधिकार सभी को है। लेकिन कई ऐसे भी बच्चे हैं जो इस अधिकार से वंचित रह जाते हैं। इसलिए जिन बच्चों को शिक्षा मिल रही है वे सौभाग्यशाली हैं और अपने विद्यार्थी जीवन की जिम्मेदारी बखूबी निभाना चाहिए। बच्चे यदि अच्छा पढ़ते हैं तो इससे उनका भविष्य तो संवरता ही है साथ ही समाज भी आगे बढ़ता है। चौधरी नारायण ने कहा कि विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। अगर बेटी पढ़ती है तो माता-पिता के साथ-साथ ससुराल पक्ष का भी नाम रोशन करती है। इसलिए बेटियों को शिक्षित व संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। विद्यार्थियों को योग व व्यायाम को भी अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित : कार्यक्रम में कुर्मी सेवा संस्थान के सचिव डीपी पटेल, कोषाध्यक्ष हरि पटेल, युवा सुगंठन के अध्यक्ष अनिल पटेल, जिला अध्यक्ष विवेक पटेल द्वारा 100 छात्र-छात्राओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतीक चिन्ह व संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। संचालन अजय पटेल व आभार प्रदर्शन सुशील पटेल ने किया। आयोजन को सफल बनाने में रमेश पटेल, कामता, रामकृष्ण, विजय, भारत, गुरुशरण, ब्रजेश व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।