नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर-वेरामल सोमनाथ एक्सप्रेस अपने दो फेरे परिवर्तित मार्ग से लगाएगी। इसका संचालन कटनी-सागर की बजाय जबलपुर-इटारसी होकर होगा। जबलपुर रेल मंडल के सागर-दमोह रेलखंड पर नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का कार्य होना है।
अधोसंरचना निर्माण का यह कार्य एक से आठ दिसंबर के मध्य पथरिया रेलवे स्टेशन में होगा। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल से संचालित छह ट्रेनें निरस्त रहेगी। जबलपुर-हजरत निजामुदद्दीन (गोंडवाना) एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों का पथरिया स्टेशन का ठहराव अस्थाई रूप से रद किया गया है।
जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस (11466) दो और छह दिसंबर को जबलपुर-इटारसी- भोपाल होकर चलेगी। वापसी में वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस (11465) 30 नवंबर एवं दो दिसंबर को परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर संचालित होगी।
नोट: जैसा कि पश्चिम मध्य रेल की ओर से सूचना जारी की गई है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा कराने के लिए दिसंबर माह में ट्रेन रवाना होगी जबकि शिर्डी के लिए फरवरी माह में स्पेशन ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर जाएगी। उसके पहले तीर्थ यात्रा में जाने के लिए इच्छुक वरिष्ठजनों से आवेदन बुलवाए जा रहे हैं।
कलेक्टर कार्यालय की धर्मस्व शाखा के मुताबिक जबलपुर से रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा के लिए 15 दिसंबर को, जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए 23 दिसंबर को और शिर्डी की तीर्थ यात्रा के लिए 01 फरवरी को स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। जबलपुर के तीर्थ यात्रियों के लिए तीनों स्पेशल ट्रेनों में 300-300 सीटें आरक्षित की गई हैं।
तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग आवेदन दो प्रतियो में देने होंगे। रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को अपने आवेदन जमा करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है जबकि जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को अपने आवेदन छह दिसम्बर तक जमा करेंगे।
शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को अपने आवेदन 15 जनवरी तक तहसील स्तर पर तहसीलदार रांझी, गोरखपुर, अधारताल, सिहोरा, पाटन, मंझौली, कुंडम, पनागर, शहपुरा, जबलपुर तथा संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी या संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करना होंगे।